Vastu Tips- शाम को झाड़ू लगाते वक्त ना करें ये गलतियां, कंगाली का बनती हैं कारण
- byJitendra
- 01 Dec, 2025
दोस्तो हिंदू धर्म वास्तु शास्त्र का बहुत अधिक महत्व हैं, जिसके प्राचीन विज्ञान का इस्तेमाल कर आप अपने जीवन से नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं और जीवन में सकारात्मतकता जीवन में ला सकते हैं, ऐसे में बात करें साफ सफाई की तो यह घर में पॉज़िटिविटी और खुशहाली का भी ज़रिया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, गंदगी और अस्त-व्यस्तता नेगेटिव एनर्जी को खींचती है, जिससे तनाव और दुर्भाग्य का माहौल बनता है। कहा जाता है कि धन और खुशहाली की देवी लक्ष्मी कभी भी गंदी या अस्त-व्यस्त जगह पर नहीं रहतीं। आइए जानते हैं झाडू निकालते समय कौनसी गलतियां नही करनी चाहिए-

शाम को झाड़ू न लगाएँ
सूरज डूबने के बाद घर या आँगन में झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा चली जाती है और पैसे की परेशानियाँ हो सकती हैं।
झाड़ू को गंदी या कूड़ेदान वाली जगह पर न रखें
झाड़ू को कूड़ेदान या बहुत गंदी जगह पर रखने से घर में नेगेटिव एनर्जी और दुर्भाग्य आता है। झाड़ू को हमेशा साफ और छिपे हुए कोने में रखें।

झाड़ू पर कभी पैर न रखें
झाड़ू पर पैर रखना या लापरवाही से उसका इस्तेमाल करना देवी लक्ष्मी का अपमान माना जाता है। इससे वास्तु दोष हो सकते हैं और खुशहाली खत्म हो सकती है।
टूटी या घिसी हुई झाड़ू न रखें
फटी या खराब झाड़ू को अशुभ माना जाता है। इससे पैसे की तंगी और नेगेटिविटी आती है। ऐसी झाड़ू को तुरंत बदल दें।






