Navratri Special 2025- घऱ में सुख और शांति बनाए रखने के लिए नवरात्रि से पहले इन चीजों को घर ले आएं, आइए जानते हैं इनके बारें में
- byJitendra
- 12 Sep, 2025
दोस्तो हिंदु धर्म नवरात्रि का बहुत महत्व हैं, जो कि 22 सितंबर से शुरु होने वाले है, इस दौरान भक्त सुख, समृद्धि और नकारात्मक ऊर्जाओं से सुरक्षा के लिए विशेष पूजा, उपाय और अनुष्ठान करते हैं, लेकिन आप जानते है सुख और समृद्धि पाने के लिए आप नवरात्रि शुरु होने से पहले इन चीजों को घर ले आएं आइए जानत हैं इनके बारे में-

घर की सफाई: सकारात्मकता को आमंत्रित करने और नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने के लिए नवरात्रि से पहले अपने घर की अच्छी तरह सफाई करें।
अनुपयोगी वस्तुओं को हटाना: ऊर्जा प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए घर में पड़ी टूटी-फूटी, अनुपयोगी या अनावश्यक वस्तुओं को हटा दें।
नवग्रह यंत्र: नवरात्रि से पहले नवग्रह यंत्र लाने से कुंडली में कमजोर ग्रह मजबूत होते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
शंख: माँ दुर्गा की कृपा पाने और सफलता व प्रगति के मार्ग प्रशस्त करने के लिए घर में शंख रखना शुभ माना जाता है।

सोलह श्रृंगार: माता रानी को पारंपरिक सोलह श्रृंगार अर्पित करने से परिवार में सुख, सद्भाव और समृद्धि आती है।
स्वास्तिक चिन्ह: नवरात्रि से पहले धातु से बना स्वस्तिक या उसका चित्र लाने से शांति, सकारात्मकता और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [tv9Hindi]






