Jyotish Tips- इंसान की इन गलतियों से खराब हो जाता हैं उसका शनि, जानिए कौनसी हैं वो गलतियां

By Jitendra Jangid- दोस्तो ज्योतिष शास्त्र हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व रखता हैं, जो आपके जीवन से नकारात्मकता को दूर करता हैं और सकारात्मकता लाता हैं, ऐसे में बात करें शनि देव की तो उन्हें न्याय और कर्म का ग्रह माना जाता है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि प्रतिकूल हो जाता है, तो यह शनि दोष उत्पन्न करता है, जो अक्सर आर्थिक तंगी, मान-सम्मान की कमी और सफलता पाने में लाता है। आइए जानते हैं शनि किन गलतियों की वजह से खराब होता हैं- 

शनि दोष के कारण

 

आर्थिक बेईमानी: यदि कोई व्यक्ति पैसे उधार लेता है और समय पर वापस नहीं करता है, तो शनि उसके जीवन में बाधाएँ उत्पन्न करता है।

सम्मान की कमी: दूसरों, खासकर बड़ों और ज़रूरतमंदों का अनादर करना, शनि की नकारात्मकता को आमंत्रित कर सकता है।

वस्त्रों का चुनाव: काले और नीले रंग के कपड़े ज़्यादा पहनने से भी शनि के प्रतिकूल प्रभाव को बढ़ावा मिलता है।

जीवन की चुनौतियाँ: शनि दोष के प्रभाव में आने वाले लोगों को अक्सर जीवन में देरी, बाधाओं और विकास की धीमी गति का अनुभव होता है।

शनि दोष के प्रभाव

निजी और पेशेवर जीवन में लगातार समस्याएँ और संघर्ष।

आर्थिक नुकसान और कर्ज संबंधी समस्याएँ।

लक्ष्य प्राप्ति और आगे बढ़ने में बाधाएँ।

मानसिक तनाव और मन की शांति का अभाव।

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [tv9Hindi]